yaad aayi aadhi raat ko

 Song Name : Yaad Aayi Aadhi Raat Ko

Album / Movie : Kanhaiya
Star Cast : Raj Kapoor, Nutan, Lalita Pawar
Singer : Mukesh Chand Mathur (Mukesh)
Music Director : Jaikishan Dayabhai Panchal, Shankar Singh Raghuvanshi
Lyrics by : Shailendra (Shankardas Kesarilal)

याद आयी आधी रात को
याद आयी आधी रात को
कल रात की तौबा दिल
पूछता है झूम के
इस बात की तौबा
तौबा याद आयी आधी रात को
कल रात की तौबा दिल
पूछता है झूम के
किस बात की तौबा

मरने भी न देंगे मुझे
दुसमन मेरी जान के
मरने भी न देंगे मुझे
दुसमन मेरी जान के
हर बात पे कहते है
के इस बात की तौबा
याद आयी आधी रात को
कल रात की तौबा दिल
पूछता है झूम के
किस बात की तौबा

सकीय मुझे बतला तो दे
मुँह फेर के मत हंस
सकीय मुझे बतला तो दे
मुँह फेर के मत हंस
की मैंने अगर पी के
तो इस बात की तौबा
याद आयी आधी रात को
कल रात की तौबा दिल
पूछता है झूम के
किस बात की तौबा
चाहत में वफ़ा और
वो मर मिटने की कसमें
चाहत में वफ़ा और
वो मर मिटने की कसमें
क्या ख्वाब था बहके
हुए जज़्बात की तौबा
याद आयी आधी रात को
कल रात की तौबा दिल
पूछता है झूम के
इस बात की तौबा
तौबा याद आयी आधी रात को
कल रात की तौबा कल रात की तौबा.