- Song Title : Kar Chale Hum Fida
- Movie : Haqeeqat (1964)
- Singer : Mohammad Rafi
- Music : Madan Mohan
- Lyricist : Kaifi Azmi
- Starcast : Balraj Sahni, Indrani Mukherji
- Director : Chetan Anand
कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
साँस थमती गई नब्ज जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ गम नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकपन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
जिंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज आती नहीं
हुस्न और इश्क दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..
राह कुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये काफिले
फतह का जश्न इस जश्न के बाद है
जिंदगी मौत से मिल रही है गले
बांध लो अपने सर से कफन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..
खींच दो अपने खूँ से जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये न सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..

0 Comments
Thanks