Album / Movie : Gazal
Star Cast : Sunil Dutt, Meena Kumari Mehmood, Prithviraj Kapoor
Singer : Mohammed Rafi
Music Director : Madan Mohan Kohli
Lyrics by : Sahir Ludhianvi
Music Label : Saregama
रंग और नूर की बारात
किसे पेश करूँ
ये मुरादों की हसीं रात
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूं
रंग और नूर की बारात
किसे पेश करूँ
ये मुरादों की हसीं रात
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ
मैंने जज़्बात निभाए हैं
उसूलों की जगह
मैंने जज़्बात निभाए हैं
ुसुओं की जगह
अपने अरमान पिरो लाया हूँ
फूलों की जगह
तेरे चेहरे की
तेरे चेहरे की ये सौगात
किसे पेश करूँ
ये मुरादों की हसीं रात
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ
ये मेरे शेर मेरे
आखरी नज़राने हैं
ये मेरे शेर मेरे
आखरी नज़राने हैं
मैं उन अपनों में हैं
जो आज से बेगाने हैं
बेतालुक़ सी मुलाक़ात
किसे पेश करूँ
बेतालुक़ सी मुलाक़ात
किसे पेश करूँ
ये मुर्दों की हसीं रात
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ
सुर्ख जोड़े की तबोताब
मुबारक हो तुझे
सुर्ख जोड़े की तबोताब
मुबारक हो तुझे
तेरी आँखों का नया ख्वाब
मुबारक हो
तुझे
ये मेरी ख्वाहिश ये ख़यालात
किसे पेश करूँ
ये मुरादों की हसीं रात
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ
कौन कहता है के चाहत पे
सभी का हक़ है
कौन कहता है के चाहत पे
सभी का हक़ है
तू जिसे चाहे तेरा प्यार
उसी का हक़ है
मुझसे खड़े
मुझसे कहदे मैं तेरा हाथ
किसे पेश करूँ
मुझसे कहदे मैं तेरा हाथ
किसे पेश करूँ
ये मुर्दों की हसीं रात
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ
रंग और नूर की बारात
किसे पेश करूँ
ये मुरादों की हसीं रात
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ
किसे पेश करूँ.

0 Comments
Thanks