Movie : Neela Aakash
Star Cast : Dharmendra, Mala Sinha, Shashikala
Singer : Asha Bhosle, Mohammed Rafi
Music Director : Madan Mohan Kohli
Lyrics by : Raja Mehdi Ali Khan
Music Label : Saregama
तेरे पास आ के
मेरा वक़्त गुज़र जाता है
तेरे पास आ के
मेरा वक़्त गुज़र जाता है
दो घडी के लिए
ग़म जाने किधर जाता है
जब कभी दूर से तू
मुझ को नज़र आता है
प्यार हंस कर मेरी
आँखों में संवर जाता है
तेरे पास आ के
मेरा वक़्त गुज़र जाता है
तू वही है जिसे
इस दिल ने सदाए दी है
तू वही है जिसे
इस दिल ने सड़ायेदि है
तू वही है जिसे
नज़रो ने दुआएं दी है
तू वही है के जो
दिल ले के मुकर जाता है
दो घडी के लिए
ग़म जाने किधर जाता है
तेरे पास आ के
मेरा वक़्त गुज़र जाता है
जाम इतने तेरी मस्ती भरी
आँखों से पिए
जाम इतने तेरी मस्ती भरी
आँखों से पिए
बेखुदी में तुझे सज्दे
मेरी नज़रों ने किये
तेरे जलवों में खुदा
मुझको नज़र आता है
प्यार हंस कर मेरी
आँखों में संवर जाता है
तेरे पास आ के
मेरा वक़्त गुज़र जाता है
तेरी यादो से मई
घबरा के चली आती हो
तेरी यादो से मई
घबरा के चली आती हो
मै हर एक क़ैद को
ठुकरा के चली आती हो
मई नहीं आती
मुझे प्यार इधर लाता है
प्यार हंस कर मेरी
आँखों में संवर जाता है
दो घडी के लिए ग़म
जाने किधर जाता है
तेरे पास आ के
मेरा वक़्त गुज़र जाता है.

0 Comments
Thanks