Phir Wohi Sham





Song Name : Phir Wohi Sham Album /
 Movie : Jahan Ara 1964 
Star Cast : Bharat Bhushan, Mala Sinha, Shashikala 
Singer : Talat Mahmood 
Music Director : Madan Mohan Kohli 
Lyrics by : Rajendra Krishan 
Music Label : Saregama 


 फिर वही शाम वही गम वही तन्हाई है 
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है 
 फिर वही शाम वही गम वही तन्हाई है 
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है 
फिर वोही शाम
फिर तसव्वुर तेरे पहलू में बिठा जाएगा 
फिर तसव्वुर तेरे पहलू में बिठा जाएगा 
फिर गया वक़्त घडी भर को पलट आएगा
दिल बहल जाएगा आखिर ये तो सौदाई है
फिर वही शाम वही गम वही तन्हाई है
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है
फिर वोही शाम
जाने अब तुझ से मुलाक़ात कभी हो के न हो
जाने अब तुझ से मुलाक़ात कभी हो के न हो
जो अधूरी रहे वो बात कभी हो के न हो
मेरी मंज़िल तेरी मंज़िल से बिछड़ आई है
फिर वही शाम वही गम वही तन्हाई है
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है
फिर वोही शाम.

Post a Comment

0 Comments