Aap ki najaro ne samaja

Song Name : Aap Ki Nazro Ne Samjha Album / 
Movie : Anpadh 1962
 Star Cast : Mala Sinha, Balraj Sahni, Dharmendra 
Singer : Lata Mangeshkar 
Music Director : Madan Mohan Kohli 
Lyrics by : Raja Mehdi Ali Khan 

आपकी नज़रों ने समझा 
प्यार के काबिल मुझे 
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा 
मिल गयी मंजिल मुझे 
आपकी नज़रों ने समझा 
जी हमें मंज़ूर है आपका ये फैसला 
जी हमें मंज़ूर है आपका ये फैसला 
कह रही है हर नज़र बाँदा परवर शुक्रिया
हँसके अपनी ज़िन्दगी में कर लिया शामिल मुझे 
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा 
मिल गयी मंजिल मुझे 
आपकी नज़रों ने समझा 
आपकी मंज़िल हूँ मै मेरी मंज़िल आप है 
आपकी मंज़िल हूँ मै मेरी मंज़िल आप है
क्यों मै तूफ़ा से दारू मेरा साहिल आप है 
कोई तुफानो से कह दे मिल गया साहिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा 
मिल गयी मंजिल मुझे 
आपकी नज़रों ने समझा 
पड़ गई दिल पर मेरे आपकी परछाईया 
पड़ गई दिल पर मेरे आपकी परछाईया 
हर तरफ बजने लगी सैकड़ो शहनईया 
दो जहा की आज खुशियां हो गयी हासिल मुझे 
आपकी नज़रों ने समझा 
प्यार के काबिल मुझे 
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा
 मिल गयी मंजिल मुझे आपकी नज़रों ने समझा

Post a Comment

0 Comments