Chand si mehbooba ho meri

 Song Name : Chand Si Mehbooba Ho Meri

Album / Movie : Himalay Ki Godmein 1965
Star Cast : Manoj Kumar, Mala Sinha, Shashikala
Singer : Mukesh Chand Mathur (Mukesh)
Music Director : Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics by : Anand Bakshi

चाँद सी महबूबा हो मेरी
कब ऐसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिलकुल वैसी हो
जैसा मैंने सोचा था
चाँद सी महबूबा हो मेरी
कब ऐसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिलकुल वैसी हो
जैसा मैंने सोचा था

ना कस्मे हैं ना रस्मे
हैं ना शिकवे हैं ना वेड
हैं ना कस्मे हैं ना रस्मे
हैं ना शिकवे हैं ना वेड
हैं एक सूरत भोली भाली है दो
नैना सीधे सादे हैं
दो नैना सीधे सादे हैं
ऐसा ही रूप खयालो में था
ऐसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिलकुल वैसी हो
जैसा मैंने सोचा था

मेरी खुशियाँ ही ना बाटे
मेरे ग़म भी सहना चाहे
मेरी खुशियाँ ही ना बाटे
मेरे ग़म भी सहना चाहे
देखे ना ख्वाब वह महलों के
मेरे दिल में रहना चाहे
मेरे दिल में रहना चाहे
इस दुनिया में कौन था ऐसा
जैसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिलकुल वैसी हो
जैसा मैंने सोचा था
चाँद सी महबूबा हो मेरी
कब ऐसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिलकुल वैसी हो
जैसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिलकुल वैसी हो
जैसा मैंने सोचा था