गाना / Title: याद न जाये, बीते दिनों की - yaad na jaaye, biite dino.n kii
चित्रपट / Film: दिल एक मंदिर-(Dil Ek Mandir)
संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
गीतकार / Lyricist: शैलेन्द्र-(Shailendra)गायक / Singer(s): मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)याद न जाए, बीते दिनों की जाके न आये जो दिन, दिल क्यूँ बुलाए, उन्हें दिल क्यों बुलाए याद न जाये ... दिन जो पखेरू होते, पिंजरे में मैं रख लेता - २ पालता उनको जतन से पालता उनको जतन से, मोती के दाने देता सीने से रहता लगाए याद न जाए ... तस्वीर उनकी छुपाके, रख दूँ जहाँ जी चाहे - २ मन में बसी ये मूरत मन में बसी ये मूरत, लेकिन मिटी न मिटाए कहने को है वो पराए याद न जाए ...

0 Comments
Thanks