Song Name : Dil Mein Tujhe Bithaa Ke
Album / Movie : Fakira 1976Star Cast : Shashi Kapoor, Shabana Azmi, Asrani, Aruna Irani, Danny Dengzongpa, Iftekhar
Singer : Lata Mangeshkar
Music Director : Ravindra Jain
Lyrics by : Ravindra Jain
दिल में तुझे बिठाके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
दिल में तुझे बिठाके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
मैं ही मैं देखु
तुझे पिया और न देखे कोई
मैं ही मैं देखु
तुझे पिया और न देखे कोई
एक पल भी ये सोच रहे
न किस विधि मिलना होय
सबसे तुम्हें बचाके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
न कोई बंधन जगत
का कोई पहरा ना दीवार
न कोई बंधन जगत
का कोई पहरा ना दीवार
कोई न जाने दो दीवाने
जी भर कर ले प्यार
क़दमों में तेरे आके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
तेरा ही मुख देख के
पिया रात को मैं सो जाऊं
तेरा ही मुख देख के
पिया रात को मैं सो जाऊं
भोर भई जब आँख खुले
तो तेरे ही दर्शन पाऊं
तुझको गले लगाके कर
लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
दिल में तुझे बिठाके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी.
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
दिल में तुझे बिठाके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
मैं ही मैं देखु
तुझे पिया और न देखे कोई
मैं ही मैं देखु
तुझे पिया और न देखे कोई
एक पल भी ये सोच रहे
न किस विधि मिलना होय
सबसे तुम्हें बचाके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
न कोई बंधन जगत
का कोई पहरा ना दीवार
न कोई बंधन जगत
का कोई पहरा ना दीवार
कोई न जाने दो दीवाने
जी भर कर ले प्यार
क़दमों में तेरे आके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
तेरा ही मुख देख के
पिया रात को मैं सो जाऊं
तेरा ही मुख देख के
पिया रात को मैं सो जाऊं
भोर भई जब आँख खुले
तो तेरे ही दर्शन पाऊं
तुझको गले लगाके कर
लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी
दिल में तुझे बिठाके
कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी
हो के रहूँगी तेरी.
0 Comments
Thanks