Tu kaha ye bata

 गाना / Title: तू कहाँ, ये बता, इस नशीली रात में, जाने ना मेरा दिल दीवाना - tuu kahaa.N, ye bataa, is nashiilii raat me.n, jaane naa meraa dil diivaanaa

चित्रपट / Film: तेरे घर के सामने-(Tere Ghar Ke Saamne)

संगीतकार / Music Director: सचिन देव बर्मन-(S D Burman)

गीतकार / Lyricist: हसरत जयपुरी-(Hasrat Jaipuri)

गायक / Singer(s): मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)
तू कहाँ, ये बता
इस नशीली रात में
माने ना मेरा दिल दीवाना

बड़ा नटखट है समां
हर नज़ारा है जवाँ
छा गया चारों तरफ़, मेरी आहों का धुआँ
दिल मेरा, मेरी जाँ, ना जला
तू कहाँ, ये बता...

आई जब ठंडी हवा
मैंने पूछा जो पता
वो भी कतरा के गई, और बेचैन किया
प्यार से, तू मुझे, दे सदा
तू कहाँ, ये बता...

चांद तारों ने सुना
इन बहारों ने सुना
दर्द का राग मेरा, रहगुज़ारों ने सुना
तू भी सुन, जानेमन, आ भी जा
तू कहाँ, ये बता...

प्यार का देखो असर
आए तुम थामे जिगर
मिल गई आज मुझे, मेरी मनचाही डगर
क्यूँ छुपा, इक झलक, फिर दिखा
तू कहाँ, ये बता...